7th Pay Commission: आखीर आ ही गई गुड न्यूज़, केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा DA

7th Pay Commission : केंद्र सरकार दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा देने जा रही है। जनवरी से लेकर जून तक आए एआईसीपीआई (AICPI) आंकड़ों के आधार पर यह तय हो चुका है, कि जुलाई महीने से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी डेट तय की जा चुकी है।

बहुत जल्द ही DA को लेकर यह घोषणा होने जा रही है। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा देखने को मिलेगा । त्योहारों के सीजन में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए अच्छा तोहफा होगा।

बहुत जल्द होने जा रही है  DA Hike की घोषणा

7th Pay Commission में केंद्रीय कर्मचारियों का लंबे समय से किया जाने वाला इंतजार अब खत्म होने वाला है सरकार 23 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। खास बात यह है कि अक्टूबर महीने में ही भुगतान भी कर दिया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों को पिछले 3 महीने का एरियर भी दीपावली से पहले दिए जाने की संभावना है।

DA 50 फीसदी होगा या 0 हो जाएगा

लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद इसे शून्य कर दिया जाएगा ।और 50 फीसदी को बेसिक सैलरी के अंदर जोड़ दिया जाएगा। लेकिन अब सुनने में आया कि DA शून्य नहीं होगा। DA Hike Calculation आगे बढ़ती रहेगी क्योंकि इसको लेकर कोई नियम है ही नहीं। पिछली बार DA शून्य उस टाइम हुआ था जब बेस फेयर में बदलाव किया गया था। अब इसे बदलने की जरूरत ही नहीं है इसलिए सरकार महंगाई भत्ते को 50 फीसदी की दर से ही आगे बढ़ाएगी।

कितनी होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

डीए की बढ़ोतरी AICPI इंडेक्स के दिए गए आंकड़ों के आधार पर की जाती है । इससे ही पता चलता है कि महंगाई के आधार पर कर्मचारियों का कितने डीए बढ़ाना चाहिए। जुन के नंबर के हिसाब से इस बार महंगाई भत्ता 3% बढ़कर 53 % ही पहुंचेगा। अधिकतम की बात की जाये तो 4% तक बढ़ोतरी हो सकती है। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था। जिससे महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50.84  प्रतिशत हो गया था। उसके बाद फरवरी में इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9, अप्रेल में 139.4, मई में 139.9 जिसके आधार पर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन होती रही अब जून में इंडेक्स 141.4 अंक दर्ज किया गया जिसके आधार पर भत्ता 53.36% हो जाएगा।

Leave a Comment