Tata Nexon New iCNG हुई लॉन्च, जानिए क्या हैं दमदार फीचर्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon New iCNG Car : रतन टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बेहतरीन कारों के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स की नई टाटा नेक्सन के लांच होने के बाद एसयूवी के नाम एक महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है। यह इकलौती ऐसी कार है जिसके चारों वेरिएंट्स सीएनजी, पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक मार्केट में एक साथ उतारे गए हैं। नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने 8.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की प्राइस के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

Tata Nexon New iCNG Car Specification 

New Tata Nexon iCNG Car: टाटा नेक्सेन को सीधे सीएनजी मोड पर स्टार्ट किया जा सकता है। यह गाड़ी एक ही ECU की मदद से दो फ्यूल मोड में आसानी से शिफ्ट हो सकती है। इसमें ऐसा सिस्टम है जो एक फ्यूल कम होने पर ऑटोमेटिक दूसरे फ्यूल में ट्रांसफर हो जाता है। Nexon कार इंडिया में पहली ऐसी सीएनजी कार है, जो टर्बो  पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। टाटा मोटर्स 60 लीटर की कुल क्षमता के साथ ट्विन सिलेंडर तकनीक का उपयोग करती है।

New Tata Nexon iCNG Car Features

इस कार में हमे बहुत से फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इन्फोंटमेट सिस्टम और नेविगेशन डिसप्ले के साथ ऑल डिजिटल इंट्यूमेंटल कलस्टर, फर्न्ट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई है। साथ ही रेन सेसिंग वाइपर, पैनोर्मिक सनरूफ, वॉयस असिस्ट दिए गए है। इस कार में JBL का 8 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। नेक्सॉन CNG में हैडलाइट ,DRLs और टेल लैंप्स के साथ सभी एलईडी लाइट स्टैंडर्ड दी गई है। टॉप मॉडल में सीक्वेंशियल एलइडी, DRLs वेलकम और गुडबाय लाइट्स के साथ टेल लैंप दिए गए हैं।

New Tata Nexon iCNG Secure Car 

Tata Nexon iCNG Car: सुरक्षा को देखते हुए इस कर में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स सेंसर, एंटी ग्लेयर IRVM स्टैंडर्ड है। टॉप वैरियंट में हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट, ऑटो डेमिंग IRVM, ऑटो हैंड लैंप,360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, रियर व्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है।

New Tata Nexon iCNG Car Price

टाटा मोटर्स की न्यू सीएनजी नेक्सोन कार की प्राइस की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 8.99 लाख एक्स शोरूम प्राइस के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसके क्रिएटिव मॉडल को 12.69 लाख रुपए में और फियरलेस+ मॉडल को 14.59 लाख रूपए में एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Leave a Comment