Happy Karwa Chauth wishes in Hindi 2024: हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। महिलाएं इस दिन सुबह स्नान करके सज संवर कर अपना निर्जला व्रत शुरु करती हैं, और रात को चांद दिखने के बाद पति के हाथों पानी पीकर यह व्रत खोलती हैं। यह व्रत अपने साथी के प्रति प्यार और समर्पण को दिखाता है। लेकिन अगर आपके पति या आपके प्रेमी आपसे दूर है तो आप उनको प्यार भरी करवा चौथ शुभकामनाएं भेज कर अपना प्यार जता सकती हैं।
करवा चौथ शुभकामनाएं और मैसेज
करवा चौथ को प्रेम और समर्पण का दिन माना जाता है यहां हम आपके लिए कुछ स्पेशल शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने प्यार के पास भेज कर करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
- Simple rangoli design for navratri, नवरात्रि 2024 रंगोली डिजाइन इस नवरात्रि, अपने घर को ऐसे सजाएं-Simple Rangoli Designs
- Samvida Karmi News 2024: नवरात्रि पर सरकार देगी कर्मचारियों को तोहफा – संविदा कर्मीयो को परमानेंट करने का आया आदेश
जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो यह करवा चौथ का त्योहार हमारा
जल्दी आओ और दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागनी
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
चांद की यह रोशनी आपके दांपत्य जीवन को खुशियों से भर दें
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस जीवन में मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुख सारे मिट गए हुआ खुशियों का आगाज,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Karwa Chauth wishes in Hindi 2024
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
न जाने कब होगा दीदार चांद का ,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।
व्रत रखा है मैंने एक प्यारी सी दुआ के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी और मिले हर जन्म हमें एक दूसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपको चांदनी की तरह उज्जवल,
आपके प्यार की तरह खूबसूरत,
और आपकी दोस्ती की तरह खास दिन की शुभकामनाएं।
चांद की रोशनी यह पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
करवा चौथ का पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां हजार,
दुआ है माता करवा से सभी मनाए यह त्यौहार हर साल,
सलामत रहे आप और आपका परिवार,
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं।
उम्र तुझे मेरी भी लग जाए,
काश तेरी सांसे मुझ में बस जाए,
करवा चौथ है बहुत सुहाना ,
अगर मैं रूठूं तो तुम मुझे मनाना,
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे,
प्यार नैना फिर से तेरा दीदार मांगे,
प्रेम स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।