New Honda Nx 400: भारतीय बाजार में जल्द होने जा रही है होंडा की दमदार बाइक लॉन्च, जानिए इसकी कीमत ! 

New Honda Nx 400: अगर आप भी ऐसी मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो आपका हर मोड़ पर साथ देगी तो होंडा की तरफ से एक ऐसे ही दमदार है मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी गई है। दरअसल हम बात कर रहे हैं New Honda Nx 400 की।

यह एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है जो की सड़क पर एक शानदार लुक और डिजाइन के साथ उतरने के लिए तैयार है। इस गाड़ी में आपको कई मॉडर्न फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। आज के इस लेख में हम आपको New Honda Nx 400 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं…इस लेख में तक बन रहे…

New Honda Nx 400 Latest Features 

New Honda Nx 400 Latest Features के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट के साथ एक लंबा फायरिंग और साथ साथ 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच का रियल एलॉय व्हील्स मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल, डुएल चैनल, ABS सिस्टम जैसे कई मॉडर्न फीचर्स भी मिलेंगे। 

New Honda Nx 400 Engine Power 

New Honda Nx 400 Engine Power के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में आपको 400 सीसी का पहला लिक्विड इंजन लगा है। जो 45.4 hp का पावर और 38 एनएम टॉर्क पैदा करेगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। जिससे आपको पावरफुल इंजन की परफॉर्मेंस मिलेगी। अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो 1 लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 48 किलोमीटर तक का माइलेज देगी। 

New Honda Nx 400 Latest Price 

New Honda Nx 400 Latest Price के बारे में बात की जाए तो यह आम गाड़ियों से काफी महंगी हो सकती है। भारतीय बाजार में इसके अनुमानित कीमत 4.5 लाख रुपए तक बताई जा रही है। अलग-अलग वेरिएंट में इसकी कीमत भी अलग-अलग हो सकती है। भारतीय बाजार में यह विभिन्न कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध है। 

homepage

Leave a Comment