New Rajdoot 350: मार्केट में अगर अभी के वक्त आपको बाइक खरीदनी है तो सबसे पहले आपको बुलेट और Jawa का नाम आता है क्योंकि यह पावरफुल रेट्रो स्टाइल की बाइक है। लेकिन 90s के लोगों की पसंद थी दूसरी गाड़ियां। तब के लोगों को राजदूत 350 सीसी जैसी दमदार गाड़ियों का शौक था। बड़े लोगों की पसंदीदा गाड़ी हुआ करती थी राजदूत।
आज भी कई लोग ऐसे जिन्हें बुलेट और जावा से ज्यादा राजदूत 350 सीसी गाड़ी पसंद है राजदूत की लॉन्च डेट के बारे में जानने के बाद वह लोग अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आप उनमें से एक है और इस गाड़ी के नए अवतार में लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह गाड़ी 2025 में हो सकती है लॉन्च।
New Rajdoot 350 Design and style
New Rajdoot 350CC यह गाड़ी अब नए रेट्रो डिजाइन और बहुत सारे आधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी, इस गाड़ी में आपको गोल हेडलाइट, कंफर्टेबल हेंडलबार और लंबी सीट जैसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी जो कि इसे और भी आकर्षक बना देता है। गाड़ी के रंग की बात करें तो इस गाड़ी का रंग बहुत ही ज्यादा अलग और बेहतरीन होगा जो कि इसे एक अलग लुक देगा।
Rajdoot 350 CC launch date 2025
राजदूत गाड़ी के लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सजा नहीं हुई है लेकिन यह माना जा रहा है कि 2025 या 26 तक यह गाड़ी मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी। रेट्रो स्टाइल के साथ भारतीय मार्केट में या गाड़ी बहुत ही जल लांच होगी।
Rajdoot 350 price
नहीं राजदूत गाड़ी के कीमत की बात करें तो लगभग या डेढ़ लाख रुपए से शुरू होगी इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं सजा की गई है माना यह जा रहा है कि इसकी कीमत गाड़ी के मॉडल और रंग के हिसाब से रखी जाएगी गाड़ी को खरीदने के लिए आपके नजदीकी राजदूत के शोरूम या वेबसाइट से इस गाड़ी को खरीदना होगा।