SIP or Lump Sum: जानिए कौन सी योजना में निवेश करें, फायदे और नुकसान

SIP and Lump Sum: पिछले कुछ सालों में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है। म्युचुअल फंड में पैसे लगाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे देखो वह अपने पैसों को सेफ जगह पर इन्वेस्ट करने में लगा हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है म्युचुअल फंड में पैसा दो तरह से इन्वेस्ट किया जा सकता है?

एक है SIP जिसमें हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं जो 200 रुपए से लेकर 10,000 रुपए या उससे ज्यादा भी हो सकते हैं।

दूसरा है Lump Sum यानी कि एकमुश्त जिसमें व्यक्ति एक साथ पैसे इन्वेस्ट करता है। दोनों तरीकों में ब्याज दर अलग-अलग दी जाती है। तो चलिए जानते हैं कौन सी योजना में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा।

Lump Sum or SIP: किसमें मिलता है कितना ब्याज

Sip और एकमुश्त में से कौन सी योजना में निवेश करने पर ज्यादा ब्याज मिलता है इसकी बात की जाए तो पिछले कुछ सालों से Sip में इन्वेस्ट करने पर ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। लेकिन दोस्तो ब्याज ज्यादा Sip का जरूर है पर रिटर्न एकमुश्त पर ज्यादा मिलता है। Sip पर इन्वेस्ट करना सही है या एकमुश्त पर यह आपकी कमाई पर डिपेंड करता है। जिन लोगों के पास एक साथ पैसा इन्वेस्ट करने के लिए नहीं होता है वह Sip के जरिए पैसे लगाते हैं।

इस प्रकार मिलता है रिटर्न

16 साल पुराने LIC म्युचुअल फंड की इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के निवेशको को इसने अच्छा रिटर्न दिया है। इसने SIP के तहत इन्वेस्ट करने वाले ग्राहकों को 39.30% सालाना ब्याज दिया है। अगर इस स्कीम में किसी ने 10,000 रुपए प्रति माह की एसआईपी की होती तो उसको 5 साल में 6 लाख रुपए निवेश करने पर 18.65 लाख रुपए रिटर्न मिलता।

वहीं अगर किसी ने एक साथ lumpsum के तहत निवेश किया होता तो उसको 5 साल में 6 लाख रुपए के ऊपर 29.58% सालाना ब्याज के तहत 21.92 लाख रुपए रिटर्न मिलता। जो कि Sip से अधिक है। तो दोस्तों इस एग्जांपल से यह तो समझ में आ गया है कि एक साथ रुपए इन्वेस्ट करने पर रिटर्न अधिक मिलता है ।

आपके लिए कौन सा तरीका है बेहतर

आपके पास अगर पूंजी अधिक है, और आपको बाजार की जानकारी अच्छी है। तो आपके लिए एकमुश्त योजना में पैसे इन्वेस्ट करना सही होगा।
अगर आप मार्केट में नए-नए आए हैं और आपके पास पैसे भी कम है तो आपके लिए Sip बेस्ट है।
वहीं अगर आपके पास मंथली आय हैं तो आप Sip के जरिए पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Leave a Comment